Rameshwaram Cafe Blast Case: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट (Rameshwaram Cafe Blast) मामले में NIA ने एक हमलावर युवक का पोस्टर जारी किया है।
इस पोस्टर पर Wanted लिखा हुआ है और उसके नीचे एक युवक की तस्वीर है, जिसे NIA हमलावर बता रही है। इस पोस्टर को X पर जारी करते हुए NIA ने लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है।
NIA ने कहा है कि जो भी इस हमलावर के बारे में NIA को जानकारी देगा, एजेंसी (NIA) उसे इनाम के रूप में 10 लाख रुपये नकद (cash) देगी।
आज (छह मार्च) शाम 3:26 बजे NIA ने एक ट्वीट किया, जिसमें उसने लिखा है, “बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने हमलावर के बारे में जानकारी देनेवाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। सूचना देनेवाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।”