रामगढ़: रामगढ़ जिले में नौकरी के नाम पर झामुमो नेता से ही 40 हजार ठगने की सूचना पुलिस को मिली है। शुक्रवार को भुरकुंडा थाने में झामुमो नेता उदय मालाकार ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उस प्राथमिकी के अनुसार सेंट्रल सौंदा निवासी सन्नी कुमार और पिंटू ने वर्ष 2020 में बैंक की नौकरी पक्की करने का झांसा दिया था।
पिंटू ने उदय मालाकार को बताया कि वह उनकी दोनों बेटियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लगवा देगा।
उसने प्राइवेट रूप से नौकरी लगवाने के नाम पर 60 हजार की मांग की।
झामुमो नेता उसके झांसे में आ गए और अपना फिक्स डिपोजिट तुड़वा कर 40 हजार रुपए उसे दे दिया।
दोनों बेटियों का रांची में कराया इंटरव्यू
उदय मालाकार से रुपए लेने के बाद सन्नी उर्फ पिंटू ने उनकी दोनों बेटियों का रांची में साक्षात्कार भी करवाया।
इसके बाद लौटकर उसने बताया कि बड़ी बेटी का सिलेक्शन हो गया है। अगले इंटरव्यू में छोटी बच्ची का भी हो जाएगा।
इस इंटरव्यू के एक महीने बीतने के बाद जब दोबारा नौकरी की बात कही गई, तो पिंटू ने टालमटोल करना शुरू कर दिया।
बाद में उन्हें पता चला कि वह नौकरी किसी और को दे दी गई है।
उदय मालाकार ने पुलिस को बताया कि भुरकुंडा में ऐसे कई लोग हैं जिनसे नौकरी के नाम पर पिंटू ने मोटी रकम ठगी है।
पुलिस अब इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।