SC-ST केस के 10 पीड़ितों को मिलेगी अनुदान राशि: रामगढ़ DC

Central Desk
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कोई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी माधवी मिश्रा के द्वारा एसपी प्रभात कुमार व अन्य अधिकारियों से इस मुद्दे पर चर्चा की गई।

 इस बैठक में एससी एसटी केस के 10 पीड़ितों को अनुदान राशि देने की अनुशंसा की गई। 9 लोगों को 25 हजार की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि एक व्यक्ति को 1 लाख मिलेगा।

बैठक के दौरान प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप के द्वारा उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कल्याण विभाग के समक्ष 19 मामले सामने आए हैं।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा सभी 19 मामलों पर अब तक किए गए कार्रवाई के संबंध में विचार विमर्श करने के उपरांत 9 पीड़ितों को 25000-25000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं एक मामले में पीड़ित को घटनोत्तर स्वीकृति देते हुए 1 लाख रुपये की सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।

Share This Article