Child Commited Suicide: दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के पंडुवा गांव में 14 साल के मोहन राय (Mohan Roy) ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। वजह, उसके मामा ने मोबाइल देखने से डांटा था।
इससे दुखी होकर सोमवार की शाम किशोर ने अपनी कमर और पैर में रस्सी से पत्थर बांधा और कुएं में छलांग लगा दी। उसे कुएं में देख छोटे भाई ने हल्ला किया और घरवालों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में घरवालों ने टुल्लू पंप से कुएं का पानी बाहर निकाला और झगड़ से मोहन को निकाला।
लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और मोहन की सांसें हमेशा के लिए खामोश हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह हंसडीहा थाना पुलिस (Hansdiha Police Station) गांव पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला (यूडी केस) दर्ज किया है।
कमर और पैर में बड़ा पत्थर बांधा और कुएं में कूद गया
मोहन अपने ननिहाल पंडुवा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता रामगढ़ प्रखंड की बंदरजोड़ा पंचायत के फुलजोरा गांव में रहते हैं।
पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मां मजदूरी करने केरल गई हुई है। बचपन से ही अपने नाना कापार में रहकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छोटी रणबहियार में पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को ही उसका नामांकन नौवीं कक्षा में कराया गया था।
परिजनों के अनुसार, मोहन को मोबाइल देखने की लत लग गई थी। घटना के दिन उसके मामा ने उसे मनाइले देख उसके मामाटाने से उसने बच्चे की मां से भी फोन पर शिकायत की थी कि तुम्हारी वजह से मोहन बिगड़ता जा रहा है।
दोनों के बीच इसे लेकर बहस भी हुई थी। इस दौरान मोहन अपने मामा और मां की बात सुन रहा था। कुछ देर बाद वह गांव के बाहर कुएं के पास गया और कमर और पैर में बड़ा पत्थर रस्सी से बांधा और कुएं में कूद गया।