रामगढ़ से महिला की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, पति और एक महिला शामिल

इसी मामले में पुलिस ने कांड संख्या 253/23 के तहत महिला के पति, सास- ससूर पर महिला के हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: गिद्दी निवासी एक शख्स ने रामगढ़ थाना में अपनी पुत्री की हत्या (Daughter Murder) की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस ने कांड संख्या 253/23 के तहत महिला के पति, सास- ससूर पर महिला के हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी।

2 आरोपी गिरफ्तार

मृतका की पहचान साहिन परवीन पिता जहूर अंसारी के रूप में हुई है। इस मामले में रामगढ पुलिस (Ramgarh Police) ने कांड के आरोपी तेलियातू बरकाकाना निवासी पति राजु अंसारी पिता हारून अंसारी और चितरपुरी मुहल्ला सिरका निवासी रेखा देवी पति नागो भुंइया को सोमवार को जेल भेजा है।

Share This Article