रामगढ़ में कल लापता हो गया था 22 साल का युवक, आज बंद खदान में मिली डेड बॉडी

वह जगदेव करमाली का इकलौता बेटा था। रविवार को बंद खदान में उसकी Dead Body मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: शनिवार को 22 साल का युवक सुजल करमाली दोपहर 12 बजे से लापता (Sujal Karmali Missing) हो गया था।

वह जगदेव करमाली का इकलौता बेटा था। रविवार को बंद खदान में उसकी Dead Body मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के पटेल नगर का है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जाता है कि शनिवार को ही परिजनों ने सुजल की गुमशुदगी का मामला भुरकुंडा ओपी में दर्ज कराया गया था। रात्रि में उसकी बाइक, हेलमेट, मोबाइल व चप्पल भदानीनगर थाना क्षेत्र के IAG तेतरिया की बंद खदान के पास मिली। लोगों ने सूचना भदानीनगर पुलिस को दी।

खदान में उतराती हुई अवस्था में पुलिस को डेड बॉडी मिली। पुलिस ने खदान से शव को निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा की हर बिंदु पर जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply