रामगढ़: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने जिले के विभिन्न थानों से 29 दरोगा और जमादार का तबादला कर दिया है।
बुधवार को एसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार रामगढ़ थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा को रजरप्पा थाना, अवधेश कुमार मिश्रा को पुलिस केंद्र, सोनू कुमार साहू को पतरातू थाना भेजा गया है।
श्याम नंदन सिंह को भुरकुंडा ओपी, गोला थाना में पदस्थापित संतोष कुमार गुप्ता को मांडू थाना, सुमित कुमार सिंह को वेस्ट बोकारो ओपी, कुंदन कुमार राव को भुरकुंडा ओपी, रजरप्पा थाना में पदस्थापित सैनिक समद को वेस्ट बोकारो ओपी भेजा गया है।
कुजू ओपी में पदस्थापित सुरेंद्र सिंह कुंटिया को रामगढ़ थाना, गौतम कुमार को रामगढ़ थाना, भुरकुंडा ओपी में पदस्थापित समित कुमार पांडे को रामगढ़ थाना, नवीन कुमार को कुज्जू ओपी भेजा गया है।
प्रभात कुमार को रामगढ़ थाना, कुमुद बागे को कुजू ओपी, पतरातू थाना में पदस्थापित प्रभात कुमार दास को गोला थाना, पतरातू थाना में पदस्थापित मयंक प्रसाद को भुरकुंडा ओपी, वेस्ट बोकारो ओपी में पदस्थापित अफजल अंसारी को पतरातू थाना भेजा गया है।
मांडू थाना में पदस्थापित निर्मल उरांव को पतरातू थाना, मनीष कुमार को गोला थाना, बरकाकाना ओपी में पदस्थापित जितेंद्र टूडू को गोला थाना, अनिल हेंब्रम को मांडू थाना, प्यारे हसन को रामगढ़ थाना भेजा गया है।
पुलिस लाइन में पदस्थापित सौरभ कुमार को रजरप्पा थाना, यातायात थाना में पदस्थापित किया गया है वहीं, जमादार भूतनाथ सिंह मुंडा को लाइन हाजिर किया गया है।
गोला थाना में पदस्थापित विजय कुमार सिंह को बरकाकाना ओपी, पुलिस लाइन में पदस्थापित जमादार वीरेंद्र प्रसाद को बरकाकाना ओपी, भुनेश्वर यादव को बरकाकाना ओपी, विद्यावती बनर्जी को रामगढ़ थाना, विश्वामित्र सिंह को भुरकुंडा ओपी भेजा गया है।
रामगढ़ एसपी ने बताया कि इन सभी पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नव प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना है।