रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बड़ा विस्फोट हुआ है।
जिले में एक साथ 82 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रामगढ़ जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है।
रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को पिछले 24 घंटों में 82 नए मरीज मिले हैं। इनमें एक गोला, 26 पतरातू, 41 मांडू, 02 चितरपुर एवं 12 संक्रमित रामगढ़ प्रखंड के हैं।
रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।