रामगढ़: जिले में स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना (Health Prosperity Vehicle Project) के तहत 15 दिवसीय शिविर में अब तक 237 बच्चों की स्क्रीनिंग (Screening of Children) की गई है, जिसमें 85 बच्चों को कुपोषित पाया गया है।
शिविर के दौरान गंभीर रूप से कुपोषित (Malnourished) होने की पहचान होने के उपरांत तीन बच्चों को नजदीकी MTC केंद्र में भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि पतरातू प्रखंड के अंबाटोला, दाड़ीडीह, रोचाप दोकाटांड, रोचाप ऊपर टोला एवं रोचाप मुस्लिम टोला क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के बच्चों की स्क्रीनिंग हुई है।