रामगढ़ में कोरोना के 87 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीज़ संख्या हुई 218

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। मंगलवार की शाम भी कोरोना के 87 नए मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही जिले में कोरोना की एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 218 हो गई है। हालांकि कोरोना मरीजो की रिकवरी भी काफी तेजी से हो रही है।

मंगलवार को 20 मरीज ठीक भी हुए हैं। रामगढ़ सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन 87 व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, उनके इलाज की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

जिले के पतरातू प्रखंड में 17, मांडू प्रखंड में 45 और रामगढ़ प्रखंड में 25 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गोला, दुलमी और चितरपुर प्रखंड में कोरोना के एक भी नए मरीज पिछले 24 घंटे में नहीं मिले हैं।

Share This Article