CM हेमंत ने मोदी सरकार को दी खुली चुनौती, यहां गाजर-मूली की सरकार नहीं…

उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोग दिन में इस सरकार को गिराने का सपना देख रहे हैं। इसकी एकमात्र वजह यह है कि यहां की जनता ने डबल इंजन की सरकार को मखमल से हटकर पत्थर पर सुला दिया है

News Aroma Media
3 Min Read
1

Aapki Yojna Aapki Sarkar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शनिवार को अपने गृह जिला रामगढ़ में थे। यहां उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी।

लेकिन इस दौरान वे मंच से गरजे और केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि झारखंड में गाजर मूली की सरकार नहीं है। यहां जनता ने गरीबों और आदिवासियों की सरकार बनाई है।

CM हेमंत ने मोदी सरकार को दी खुली चुनौती, यहां गाजर-मूली की सरकार नहीं… - CM Hemant gave an open challenge to Modi government, there is no carrot-radish government here…

इसे हिलाना नामुमकिन है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोग दिन में इस सरकार को गिराने का सपना देख रहे हैं। इसकी एकमात्र वजह यह है कि यहां की जनता ने डबल इंजन की सरकार को मखमल से हटकर पत्थर पर सुला दिया है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी जनता को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में बताया गया।

CM हेमंत ने मोदी सरकार को दी खुली चुनौती, यहां गाजर-मूली की सरकार नहीं… - CM Hemant gave an open challenge to Modi government, there is no carrot-radish government here…

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री ने 172 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री गोला प्रखंड स्थित चाड़ी पंचायत के तिरला मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को योजना की गठरी बनाकर हर गांव में भेजा है।

यही वजह है कि सभी को योजनाओं का लाभ उनके घर पर मिल रहा है। झारखंड गरीब प्रदेश है और यहां की जनता योजनाओं को लेकर उतनी जागरूक नहीं है। लेकिन जब अधिकारी खुद उनके घर पहुंच रहे हैं तो ग्रामीणों को भी हर चीज की जानकारी हो रही है। अब आम जनता भी यह समझ रही है सरकार ने उसके लिए किस तरह की योजना बनाई है।

CM हेमंत ने मोदी सरकार को दी खुली चुनौती, यहां गाजर-मूली की सरकार नहीं… - CM Hemant gave an open challenge to Modi government, there is no carrot-radish government here…

इस कार्यक्रम में बिरसा सिंचाई योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, जाति प्रमाण पत्र, साइकिल डीबीटी, मनरेगा, वन पट्टा से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, धोती साड़ी लूंगी वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभुकों को सौगात मिली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन योजना (Employment Generation Scheme) के तहत नियोजन पत्र बांटा। इसके अलावा अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ जनता को दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 652 करोड़ की लागत से बनने वाले 172 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Share This Article