Ramgarh Police Taking Bribe: एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को रामगढ़ के गोला थाना में पदस्थापित सब Inspector मनीष कुमार को केस डायरी में मदद के नाम पर पर 15 हजार घूस (Bribe) लेते रंगे हाथ दबोच लिया है।
ACB हजारीबाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम मनीष कुमार को अपने साथ हजारीबाग लेकर चली गई।
15 हजार की घूस की मांग
बताया जाता है कि मनीष कुमार ने कुम्हारदगा के रहने वाले सहदेव महतो से केस डायरी में मदद के नाम पर 15 हजार की घूस की मांग की थी। सहदेव ने घूस नहीं देकर इसकी शिकायत ACB से की।
इसके बाद ACB ने पूरे मामले का सत्यापन कराया। बात सही पाई गई तो टीम ने ऐन वक्त पर घूस लेते मनीष कुमार को अरेस्ट कर लिया।