रामगढ़ में हुए चोरी केस में आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, चोरी के 14.31 लाख नकद और आभूषण बरामद

News Update
3 Min Read
#image_title

Theft Case in Ramgarh : शहर KVS होटल के मालिक संजीव चड्ढा (Sanjeev Chadha) के घर से चोरी गए 14.3 1 लाख रुपये और जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

इस मामले की जानकारी सोमवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान SP अजय कुमार (SP Ajay Kumar) ने दी। उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले आकाश धनक को उसके पैतृक गांव मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही यह सफलता हासिल की है। एसपी ने बताया कि 28 नवंबर की रात आकाश धनक ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था।

29 नवंबर को जब संजीव चड्ढा का परिवार शादी समारोह से घर लौटा तो उन्हें इस चोरी का पता चला। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तत्काल चोर की पहचान कर ली गई।

टेक्निकल सेल से चोर के घर का लगा पता

SP ने बताया कि टेक्निकल सेल की सहायता से इस बात का पता भी लगा लिया गया कि आकाश धनक अपने घर संत कबीर नगर में ही छुपा हुआ है। तत्काल पुलिस की टीम वहां गई और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आकाश ने चोरी के रुपये और जेवर अपने घर के छत पर ही छुपा कर रखे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस जगह पर बैग रखा गया था, पुलिस ने उसे बरामद किया। उस बैग से 14.31 लाख रुपये मिले। इसके अलावा 22 जोड़ी जेवर भी मिले हैं, जिसमें कंगन, चूड़ी, कड़ा, चांदी का बिस्किट, चांदी का नोट, टॉप्स, लॉकेट, चेन, मंगलसूत्र, पायल, चांदी का सिक्का, चांदी का बिस्किट, सोने का सिक्का आदि शामिल है।

रामगढ़ SP को व्यापारियों ने किया सम्मानित

48 घंटे में चोरी की वारदात का उद्भेदन करने के लिए रामगढ़ जिले के व्यापारियों ने SP अजय कुमार (SP Ajay Kumar) को सम्मानित किया। होटल वेव्स के मालिक संजीव चड्ढा ने इस दौरान पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि बेहद कम समय में पुलिस ने काफी संवेदनशीलता से इस चोरी की घटना पर काम किया है।

रामगढ़ SP के सक्रियता से चोर मध्य प्रदेश से पकड़ा गया, यह एक बड़ी बात है। साथ ही चोरी का सारा सामान भी पुलिस ने बड़ी तत्परता से बरामद किया। पुलिस की इस भूमिका ने रामगढ़ की व्यवसायियों में सुरक्षा का माहौल पैदा किया है।

Share This Article