रामगढ़ : शहर के सेंट एंस स्कूल (St Ann’s School) कैथा में एक छात्र के घायल (Student Injured) होने के बाद उसके परिजनों ने स्कूल बस रोककर बवाल मचाया।
तीसरी कक्षा का छात्र रूद्र चौहान शनिवार को स्कूल में ही सीढ़ियों से गिरकर (Falling Down the Stairs) घायल हो गया लेकिन स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी।
दोपहर में जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बस में भी उसे बच्चों को इस हालत में बिठाकर बस स्टॉप पर छोड़ा गया।
रामगढ़ ब्लॉक (Ramgarh Block) के पास रहने वाले उस बच्चे के चाचा अभिषेक चौहान जब बस स्टॉप पर पहुंचे तो बच्चे की बुरी हालत देखकर आग बबूला हो गए। उन्होंने स्कूल बस को वहीं रोक दिया।
स्कूल प्रबंधन ने सुचना नहीं दी
घायल छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन (School Management) को घटना की सूचना देनी चाहिए थी।
इसके अलावा जब छुट्टी हुई तो बस चालक को सबसे पहले घायल छात्र को घर ड्रॉप करना चाहिए था। ना कि एक घंटे देर कर उसे बस स्टॉप (Bus Stop) पर छोड़ना चाहिए था। यदि बच्चे की हालत और बिगड़ती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?
स्कूल बस में मौजूद शिक्षकों ने बताया कि रुद्र क्लास में जाते वक्त सीढ़ियों पर गिर गया था। उसके होठ पर चोट आई थी।
शिक्षकों ने प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) स्कूल में ही की थी और उसके बाद उसे क्लास में बिठाया था। स्कूल प्रबंधन और बस मालिक के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।