रामगढ़ : पिछले दिनों रामजी मुंडा (Ramji Munda) पर दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग मामले (Firing Cases) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
SDPO वीरेंद्र चौधरी (SDPO Virendra Chaudhary) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 16 नवंबर को शाम करीब 4:15 बजे सूचना मिली थी कि मतकमा निवासी रामजी मुंडा को दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था।
जमीन हड़पने का मामला
इस सूचना की सत्यापन हेतु पतरातू SDPO एवं भदानीनगर ओपी प्रभारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जांच में पता चला कि घायल रामजी मुंडा का बड़ा बेटा अमित कुमार मुंडा (Amit Kumar Munda) ने बताया कि जमीन एवं नौकरी हड़पने के लिए दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया।
इसके बाद अभियुक्त अमित मुंडा को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य के विरुद्ध छापामारी (Raid) जारी है। पुलिस के द्वारा जब्त सामान में घटनास्थल से बरामद 7.65 mm का जिंदा कारतूस , अमित मुंडा का मोबाइल शामिल है।