Ramgarh Death News: रामगढ़ (Ramgarh) थाने की हाजत में युवक अनिकेत की मौत पर SP ने पूरी निष्पक्षता से जांच कराई। इसके बाद दो जमादार और एक मुंशी को निलंबित कर दिया।
SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने रविवार को बताया कि रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद ने मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार थाने में घटना के समय मौजूद पदाधिकारियों ने लापरवाही बरती थी।
SDPO की जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि ASI संजय कुमार सिंह, ऑन ड्यूटी ऑफिसर ASI उदय यादव और गार्ड कांस्टेबल प्रताप कुमार को ड्यूटी में लापरवाह थे। यदि यह लोग सजगता के साथ पूरा ध्यान रखते तो हाजत में किसी भी तरह का मामला नहीं होता।
शुरू हुई न्यायिक जांच, CID को ट्रांसफर हुआ मामला
SP Piyush Pandey ने बताया कि इस प्रकरण की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सीजेएम को इस मामले की जांच करने के लिए अधिकृत किया गया है।
पुलिस इस मामले में किसी भी स्तर पर कोताही बरतना नहीं चाह रही है। सारे प्रोटोकॉल के अलावा इस मामले को CID जांच के लिए भी Transfer कर दिया गया है। मृतक के परिजनों के प्रति पुलिस प्रशासन की पूरी सहानुभूति है। जांच रिपोर्ट के बाद अगर किसी की भी संलिप्तता सामने आती है तो पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।