रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : NDA उम्मीदवार सुनीता चौधरी 11821 वोट से आगे

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Ramgarh Assembly Election) की पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। पहले राउंड में NDA उम्मीदवार सुनीता चौधरी (Sunita Chowdhary) 11,821 वोटों से आगे। पहले राउंड में UPA उम्मीदवार बजरंग महतो को 7,072 वोट मिले हैं।

NDA उम्मीदवार को 12910 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर धनंजय कुमार पुटूस (Dhananjay Kumar Putoos) रहे हैं उन्हें 1296 वोट मिले हैं। पहले राउंड में 22478 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है

Share This Article