रामगढ़ मे चला बाइक चेकिंग अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने वसूला जुर्माना

News Aroma Media

रामगढ़: रामगढ़ जिला ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने यातायात नियमों का उल्लंघन (Traffic Violations) करने वाले वाहन चलाने पर सख्त निगरानी बना रखी है।

इस दौरान पुलिस ने जांच अभियान (Investigation Campaign) चलाकर 9 वाहनों से Offline 8 हजार 500 रुए व 15 वाहन से Online 26000 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।

करीबन 35 हज़ार का जुर्मा वसूला गया

पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व तेज गति से वाहन (Seat Belt and Speeding Vehicle) दौड़ाने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया।

ASI ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय पूरी जिम्मेदारी व नियमों का पालन करके ही वाहनों को चलाएं। एक चालक की गलती से उसे खुद नुकसान होने के साथ दूसरे चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ता है।

लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कराया गया

ASI विजय कुमार (ASI Vijay Kumar) के नेतृत्व में सोमवार को गोला थाना गेट के पास ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए। इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के बारे जागरूक भी किया गया।