रामगढ़ में बंदूक की नोक पर बाइक सवार से लूट

Central Desk
1 Min Read

Ramgarh Crime News: रामगढ़ (Ramgarh) जिले के भुरकुंडा OP क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक बाइक सवार को लूट लिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू SDPO वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि छिनतई गिरोह ने आतंक मचा रखा है।

हथियार बंद Bikers Robber Gang ने तीन दिन पूर्व इसी जगह के आसपास जवाहर निवासी को निशाना बनाया था और नकदी सहित मोबाइल छीन लिया था।

घात लगाए तीन बदमाशों ने बंदूक के बल पर मनीष राजवार न्यू बैरक निवासी को निशाना बनाया। पिस्तौल के कुंदे से मार-पीट कर नकदी पैसे और मोबाइल लूटपाट कर फरार हो गए।

जानकारी अनुसार मनीष राजवार सेंट्रल सौंदा से घर भुरकुंडा आ रहा था। इस बीच बदमाशों ने बड़ा आफिस के पास उन्हें रोककर मारपीट करते हुए पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के बाद भुक्तभोगी ने भुरकुंडा (Bhurkunda) थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article