रामगढ़: रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Ramgarh Chamber Of Commerce And Industries) पर विनय अग्रवाल (Vinay Agarwal) के ग्रुप का कब्जा हो गया।
मतगणना के बाद विमल बुधिया (Vimal Budhia) की टीम बुरी तरीके से धराशाई हो गई चुनाव पदाधिकारियों ने जब रिजल्ट (Result) सुनाया तो विनय अग्रवाल ग्रुप (Vinay Agarwal Group) में जोश की लहर दौड़ गई।
चेंबर भवन में ही नारेबाजी भी शुरू हो गई। विनय कुमार अग्रवाल 642 वोट लाकर एक नंबर पर रहे। इसके बाद गोपाल शर्मा 637, अमरेश गणक 585, मंजीत साहनी 584, अमित कुमार सिन्हा 581, संतोष तिवारी 569, विमल बुधिया 567, मनोज चतुर्वेदी 565, विष्णु पोद्दार 528, जितेंद्र प्रसाद W 526, भूपेंद्र सिंह 504, दिनेश पोद्दार 498, मुरारी लाल अग्रवाल 498, विजय मेवाड़ 479 और इंद्रपाल सिंह सैनी 446 लाकर कार्यकारिणी (Executive) के सदस्यों में विजई घोषित किए गए।
जीत के जश्न में डूबा चेंबर भवन
जीत की घोषणा के बाद विनय अग्रवाल (Vinay Agarwal) की पूरी टीम जयघोष के साथ बाहर निकली। पूरा चेंबर भवन जश्न के माहौल में डूब गया।
चेंबर भवन के बाहर जमकर आतिशबाजी (Fireworks) हुई। लोगों ने ठुमके भी लगाए। इस दौरान विनय अग्रवाल की टीम ने रामगढ़ (Ramgarh) के व्यापारियों के लिए हर सुख दुख में खड़े रहने की घोषणा भी की।
विनय अग्रवाल ग्रुप के 11 लोग कार्यकारिणी में शामिल
विनय अग्रवाल ग्रुप के 11 लोग कार्यकारिणी में शामिल हो गए इससे यह बातें हो गई थी अब पदाधिकारियों (Office Bearers) के चुनाव में इनका पूरा वर्चस्व रहेगा।
विजयी ग्रुप में विनय अग्रवाल, गोपाल शर्मा, दिनेश पोद्दार, मुरारी लाल अग्रवाल और इंद्रपाल सिंह सैनी शामिल हैं।