रामगढ़: रामगढ़ जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है।
गुरुवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा सभागार में बैठक आहूत की गई, जिसमें रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो के प्रतिनिधि शामिल हुए।
यहां डीवीसी द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है लेकिन तीन महीनों से लगातार अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
इसके विरोध में रामगढ़ की विधायक ममता देवी एवं गिरिडीह के विधायक सुदीप्तो कुमार सोनू के साथ-साथ धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने एक साथ बैठक की।
बैठक में पीवीसी कमांड एरिया के सातों जिलों को एक प्लेटफार्म से सरकार पर दबाव बनाने पर जोर दिया एवं आगे की रणनीति तैयार की।
सर्वप्रथम एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर डीवीसी के द्वारा अनियमित विद्युत आपूर्ति से निजात दिलाने का मांग रखेंगे।
31 जनवरी को इन सातों जिलों के विद्युत अधीक्षक अभियंता के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम व्यापारियों द्वारा किया जाएगा।
अगर इसके बावजूद भी विद्युत की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो इस क्षेत्र के व्यवसाई अपने-अपने फैक्ट्रियों की चाबी संबंधित अधिकारी के पास जमा करवा देंगे।
इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुई तो कमांड एरिया के सभी सातों जिलों में लगातार तीन दिन का बंद का भी आह्वान करेंगे।