Ramgarh Chief Electoral Officer K Ravi Kumar: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, रांची के रवि कुमार (K Ravi Kumar) ने शुक्रवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार (Chandan Kumar) के साथ रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुलमी एवं गोला क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश
मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का जायजा लिया। साथ ही निर्वाचन संबंधित प्रपत्र 7, 6 व 8 आदि की जांच करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व निर्वाचन संबंधित कर्मियों को प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करने व मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh Assembly) क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।