रामगढ़: रामगढ़ शहर अंतर्गत पटेल चौक के समीप स्थित ट्रामा सेंटर में स्थापित किए गए 800 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले पीएसए प्लांट का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इस दौरान ट्रामा सेंटर में विधायक ममता देवी, अंबा प्रसाद, उपायुक्त माधवी मिश्रा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के ऑनलाइन उद्घाटन किए जाने के उपरांत ट्रामा सेंटर में विधायक ममता देवी एवं अंबा प्रसाद द्वारा फीता काटकर पीएसए प्लांट का शुभारंभ किया।
इस दौरान अधिकारियों को ड्राई रन करते हुए पीएसए प्लांट के संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।
मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति हेतु 24 * 7 स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया।
उद्घाटन के पूर्व विधायक ममता देवी ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध कोरोना बेड, स्वास्थ्य उपकरण एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कई निर्देश दिए।
विधायक अंबा प्रसाद ने भी ट्रामा सेंटर के माध्यम से संक्रमित मरीजों के उपचार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ट्रामा सेंटर रामगढ़ में 800 लीटर पर मिनट की क्षमता वाले पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया है।
इसके माध्यम से किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के दौरान ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।