Ramgarh Child Welfare Committee: रामगढ़ (Ramgarh ) में अभिभावक ने अपनी बच्ची को बेचे जाने संबंधित शिकायत पर जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं बाल कल्याण समिति द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।
इसके उपरांत बच्ची को बाल कल्याण समिति द्वारा अपने Custody में लेने एवं बच्ची के अस्वस्थ होने के कारण सदर अस्पताल, रामगढ़ में इलाज कराए जाने के उपरांत शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (District Social Welfare Officer) कनक तिर्की, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे सहित बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न दस्तावेजों एवं तथ्यों के अवलोकन के उपरांत बच्ची को उनके माता-पिता को सुरक्षित सौंपा गया।