Ramgarh Coal Game Unbridled: जिले में अवैध कोयला का खेल (Illegal Coal Game) एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है।
इसका जीता जागता उदाहरण जिले के लगभग थाना व OP में क्षेत्र में अवैध कोयला पकड़े जाने से हो रहा। इससे स्पष्ट होता दिख रहा है कि अवैध कोयले का खेल में रफ्तार पकड़ने लगा है।
रामगढ़ में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौबे (Sub Inspector Surendra Choubey) को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सरैया लोधमा छत्तर मांडू स्थित दामोदर नदी किनारे वन क्षेत्र से अवैध तरीके के कोयला उत्खनन कर पिकअप वैन और बाइक के माध्यम से रांची की ओर ले जाया जा रहा है।
33 फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया
सूचना पर फोरलेन के रोबिन होटल (Robin Hotel) के पास वाहनों की जांच की जा रही थी, इसी बीच अवैध कोयला लदा पांच बाइक और एक पिकअप वैन 50 मीटर की दूरी पर रोक कर वाहनों के चालक भाग निकले।
पुलिस ने खदेड़ कर पिकअप वैन संख्या JH 10CP 5491 के चालक छत्तरमांडू निवासी सितुन रजवार पिता फिरंगी रजवार को पकड़ लिया। पिकअप वैन में लदा कोयला से संबंधित कागजात पुलिस ने मांगा को किसी भी प्रकार की कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया।
पकड़ा गया सितुन रजवार (Situn Rajwar) ने पुलिस को बताया कि यह कोयला ओरमांझी थाना क्षेत्र के कुच्चू के ईंट भट्टों में गिराने के लिये जा रहे थे। वही, पुलिस ने पांच बाइक में दो बाइक में नंबर अंकित था, जिसका JH 02A 2574 & JH 05CD 8618 शामिल है। इधर, रामगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 282/23 धारा 414/34 IPC एंड 30(¡¡) एंड माइंस एक्ट 33 फारेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।