रामगढ़ के गुलमोहर टावर में कोरोना टीकाकरण शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: भारत विकास परिषद की रामगढ़ शाखा ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए गुलमोहर टावर में टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने, कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।

अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ने कहा कि भारत विकास परिषद आगे भी जन सेवा में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए संकल्पित है।

गोविंद मेवाड़ ने इस शिविर के लिए ज़िला प्रशासन तथा सिविल सर्जन की चिकित्सकीय टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्याम परिवार के प्रकाश पटवारी ने बताया कि आज यहां 15 से ऊपर के बच्चों को 40 एवं 18 से ऊपर वालों को 30 डोज से वैक्सीनेसन किया गया है। रांची रोड सेंटर में 50 लोगों का वैक्सीनेसन हुआ।

इस दौरान सिविल सर्जन प्रभात कुमार, संस्था के अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया, सचिव सचिन अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, विकास साह मौजूद थे।

मौके पर शिक्षक, एएनएम सहित सुनील बंसल, विकास अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, अमित साहू ने योगदान दिया।

Share This Article