Ramgarh Criminal Arrested: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, असामाजिक तत्वों और फरार वारंटी के खिलाफ छापेमारी चल रही है।
छापेमारी में 14 वर्षों से फरार Warranty को गिरफ्तार करने में बासल थाने की पुलिस सफल रही है।
इस संबंध में SP Dr. Bimal Kumar ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केस संख्या -373/2010 में 14 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त सोमर मूण्डा उर्फ सोमर पाहन उम्र करीब 60 वर्ष, ग्राम जराद (Kendudeepa), थाना-बासल, जिला-रामगढ़ अपने घर में छुपे हुए हैं। बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी टीम के द्वारा अभियुक्त सोमर मुण्डा को गिरफ्तार किया गया।
SP Dr. Bimal Kumar के दिशा-निर्देशन में पिछले दिनों रामगढ़ जिला आंतर्गत विभिन्न थाना और ओपी में दर्ज पुराने काण्डों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।