रामगढ़: जिले में छात्रवृत्ति समिति की बैठक डीसी संदीप सिंह ने बुधवार को की।
इस दौरान उन्होंने पोस्ट मैट्रिक अस्तर के 51 शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा दिए गए आवेदन को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी ने उपायुक्त को रामगढ़ जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति निबंधन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी।
उपायुक्त द्वारा प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समीक्षा की गई।
इसके उपरांत जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति द्वारा पोस्ट मैट्रिक के कुल 51 शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिए गए आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई।