Ramgarh DC Chandan Kumar Fake Account: रामगढ़ DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) के नाम पर सोशल मीडिया पर Fake Account बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है।
आम नागरिक हो, अधिवक्ता हो या किसी अन्य वर्ग के लोग, हर किसी को मैसेंजर पर मैसेज भेज कर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं।
DC चंदन कुमार ने इन सभी फेक अकाउंट को लेकर जिला वासियों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय नहीं है।
Ramgarh जिले के DC के नाम पर फेसबुक और एक्स ऐप पर ऑफीशियली सूचना दी जाती है। लेकिन उससे किसी को भी मैसेज नहीं किया जाता। DC ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से यह पता चला है कि उनके नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने एवं पैसे की मांग सहित अपनी गलत मंशा की पूर्ति हेतु फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजे जा रहे हैं।
यह स्पष्ट किया जाता है कि उपायुक्त चंदन कुमार का किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर कोई भी अकाउंट संचालित नहीं है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी कार्यों व आवश्यक सूचनाएं आम जनों तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा DC रामगढ़ के नाम से आधिकारिक फेसबुक, ”X”(twitter) एवं इंस्टाग्राम पर अकाउंट संचालित किया जाता है।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित Social Media Handle से किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का कोई मैसेज नहीं किया जाता है और सभी लोगों से अपील है कि वे किसी भी फर्जी ID से कोई भी मैसेज आने पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया ना दें।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह करने वाले दोषियों को पकड़ने एवं उन पर कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।