रामगढ़ DC ने की Independence Day की तैयारियों की समीक्षा

DC ने परेड एवं बैंड प्रस्तुति में भाग लेने वाले सभी पुलिस बल, NCC व छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व अभ्यास के दौरान मैदान में मूलभूत सुविधाएं, चिकित्सा सेवाएं व अल्पाहार की व्यवस्था करने को कहा

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: Independence Day के आयोजन को लेकर बुधवार को डीसी चंदन कुमार (DC Chandan Kumar)  ने जिला समाहरणालय के सभागार में बैठक की।

DC ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सिदो कान्हू मैदान को तैयार करने और यहां पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा।

DC ने परेड एवं बैंड प्रस्तुति में भाग लेने वाले सभी पुलिस बल, NCC व छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व अभ्यास के दौरान मैदान में मूलभूत सुविधाएं, चिकित्सा सेवाएं व अल्पाहार की व्यवस्था करने को कहा।

बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से अपराह्न 12 बजे तक वर्जित रहेगा

मधुशालाओं एवं वधशालाओं को 14 अगस्त के रात्रि 12 से 15 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक बंद रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़ को दिया।

इसके अलावा DC ने आयोजन के दिन चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की व्यवस्था कर किसी भी तरह की आकस्मिक परिस्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से अपराह्न 12 बजे तक वर्जित रहेगा। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश DC ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया।

DC ने अधिकारियों से चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में स्थित महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा कि साफ-सफाई व उन पर माल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर रामगढ़ जिले के विकास में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों, संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मियों आदि को सम्मानित करने को लेकर अधिकारियों से चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए।

Share This Article