राशन कार्ड की लिस्ट से जल्द हटाए जाएं अयोग्य लोगों के नाम, DC चंदन कुमार ने…

जिले के सभी योग्य और गरीब लोगों को Ration card के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा अयोग्य रूप से राशन कार्ड रखने वालो का नाम राशन कार्ड की List से हटाने एवं उनके विरुद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।

Central Desk
2 Min Read

Ramgarh DC Chandan Kumar: जिले के सभी योग्य और गरीब लोगों को Ration card के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा अयोग्य रूप से राशन कार्ड रखने वालो का नाम राशन कार्ड की List से हटाने एवं उनके विरुद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था।

11 लोगों को अवैध रूप से राशन कार्ड रखने का दोषी पाया गया

इसी क्रम में जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान एक एवं 11 लोगों को अवैध रूप से राशन कार्ड रखने का दोषी पाया गया, जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध जुर्माना (Fine) किया गया। दी गई अवधि के उपरांत भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध अब नीलम पत्र वाद शुरू कर दिया गया है।

दोषियों में शामिल

सभी दोषियों को धारा सात के तहत Notice निर्गत किया गया है। दोषियों में संध्या देवी, हलदर महतो, वीणा देवी, बकाउल्लाह, प्रमिला देवी, कुसुम राणा, फ़गनी देवी, संगीता देवी, फ़ोकन साव एवं कमला देवी शामिल है। वहीं काला बाज़ारी एवं कम राशन देने वाले डीलरों में एक डीलर गंगा प्रसाद शामिल है।

उल्लेखनीय है कि Notice जारी होने के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती की कार्रवाई। वही नोटिस जारी होने के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी (Arrest) व कुर्की जब्ती की होगी कार्रवाई।

Share This Article