Ramgarh News: सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के उद्देश्य से DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने सोमवार को वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान हालिस करने वाले सरकारी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों को ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया।
DC गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ (Plus Two High School Ramgarh) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित कुल 30 सरकारी विद्यालयों में उप विकास आयुक्त रॉबिन टोपो, अपर समाहर्ता, SDO शीलवंत कुमार भट्ट सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान DC ने सभी बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को पहचानते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का उद्देश्य यह है कि अन्य बच्चे भी उन बच्चों से प्रेरणा लेकर मेहनत करें और जीवन में सफल हो सकें। उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।