रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra) ने रविवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पतरातू का औचक निरीक्षण (KGGRS Patratu inspection ) किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने चिकित्सक व GNM, ANM रोस्टर, आकस्मिक सेवा, उपलब्ध दवाइयों, प्रसव कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, कोल्ड चेन आदि का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में उपस्थित चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से केंद्र के माध्यम से आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
सेफ्टी सिस्टम की जांच करने का निर्देश दिया
वहीं उन्होंने एंबुलेंस एवं ममता वाहन के चालकों के फोन नंबर से संबंधित जानकारी केंद्र के विभिन्न स्थानों व सूचना पट पर लगाने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana) के तहत आए आवेदनों की जानकारी लेते हुए केंद्र पर आने वाली महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
केंद्र के फायर सेफ्टी सिस्टम का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने नियमित रूप से Safety System (सेफ्टी सिस्टम) की जांच करने एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें चेंज व रिफिल करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने विद्यालय में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपरांत उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू (Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Patratu) का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने वार्डन से विद्यालय में उपलब्ध CCTV कैमरों सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
विद्यालय में पढ़ रही बच्चियों से बात करते हुए उपायुक्त ने सभी से विद्यालय के माध्यम से उन्हें मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली।