Ramgarh DC : रामगढ़ DC ने नीमडीह के तत्कालीन BDO डेविड बलिहार और गोला के तत्कालीन BDO पवन कुमार महतो (David Balihar And Pawan Kumar Mahato) के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुशंसा की है।
डेविड बलिहार पर पर मनरेगा में मानव दिवस जन की धीमी प्रगति, खर्च के प्रतिशत में कमी के साथ MIS Entry and Job कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी कमी का आरोप है।
पवन कुमार महतो पर सोलर लाइट, एलईडी स्ट्रीट लाइट व पानी टैंकर की खरीदारी में अनियमितता बरतने का आरोप है। DC की अनुशंसा के बाद सरकार ने पवन कुमार महतो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है। जांच संचालन पदाधिकारी सेवानिवृत्त IAS अरविंद कुमार (IAS Arvind Kumar) को बनाया गया है।