Ramgarh Flag March: रामगढ़ (Ramgarh ) जिले में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।
सोमवार को DC चंदन कुमार और SP डॉ बिमल कुमार खुद फ्लैग मार्च (Flag March) में शामिल हुए। उन्होंने रजरप्पा, चितरपुर और विभिन्न थाना क्षेत्रों में Flag March का आयोजन किया।
इस दौरान उन्होंने साफ संकेत दिया कि अपराध पर लगाम लगाने और रामनवमी पर्व के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। हर जगह पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। DC और SP ने कहा कि आम जनता शांति, आपसी भाईचारा और धार्मिक सौहार्द के साथ रामनवमी का पर्व मनाए।
SP डॉ बिमल कुमार ने रामनवमी त्योहार के मद्देनजर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ SDPO , पतरातू SDPO, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि किसी भी स्तर पर विधि व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।
शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन दिए गए हैं। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के तहत भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं।
पूजा कमेटी और अखाड़ों के पदाधिकारी के साथ सामंजस्य बनाकर शांतिपूर्ण माहौल (Peaceful Atmosphere) में त्योहार को संपन्न करना है।
इसके अलावा कोई भी राजनीतिक लाभ न उठाए इसका भी ध्यान रखना है। किसी भी बैनर व पोस्टर पर किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी या उसके सिंबल का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।