रामगढ़: छठ पर्व को लेकर उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को जिले के डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दुलमी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान दुलमी प्रखंड अंतर्गत ईचातु तालाब एवं जामसिंह तालाब में छठ पूजा को लेकर हो रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त में साफ सफाई के तहत हुए कार्यों का जायजा लिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार एवं अंचल अधिकारी पंकज कुमार को पूरे प्रखंड में सभी छठ पूजा घाटों पर पर्व के दौरान कोरोना से बचाव के लिे जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान छठ पूजा समिति के सदस्यों को बिना मास्क लगाए किसी भी श्रद्धालु को घाट में प्रवेश न करने देने का निर्देश दिया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से हो रहे कार्यों का जायजा लेते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी घाटों पर जल स्रोतों में डिमारकेशन करने, पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में गोताखोर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।