रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने दामोदर नदी (Damodar River) से एक युवती की लाश बरामद की है। मृतका की पहचान कुज्जू ओपी क्षेत्र के पैंकी निवासी श्वेता पांडा (20) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार श्वेता सोमवार की रात से ही अपने घर से लापता थी। जिसकी सूचना उसके पिता के द्वारा कुज्जू पुलिस (Kujju Police) को दी गई थी। हालांकि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली थी तो सोमवार की रात से ही श्वेता की तलाश शुरू कर दी गई थी।
नदी में तैरता मिला शव
पुलिस ने सबसे पहले मृतका के रिश्तेदारों और दोस्तों के घर उसकी तलाश की। लेकिन जब बाद में यह संदेह हुआ कि वह दामोदर नदी की तरफ गई है, तो पुलिस ने नदियों के आसपास भी उसकी खोजबीन की।
मंगलवार को ग्रामीणों ने जब लाश को तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब शव को बाहर निकाल तो श्वेता के परिजनों ने ही उसकी शिनाख्त भी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।