रामगढ़: घात लगाकर पार्क में बैठी महिला ने भुरकुंडा पटेलनगर के भाजपा नेता संजीव सिंह बाबला (BJP Leader Sanjeev Singh Babla) की 82 वर्षीय माता ललउती देवी (Mata Laluti Devi) पर अचानक रॉड और ईंट से हमला (Rod and Brick Attack) कर दिया।
हमने में ललउती देवी गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज CCL के रांची स्थित गांधीनगर अस्पताल (Gandhinagar Hospital) में चल रहा है।
घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर परिजनों ने हमलावर महिला की शिनाख्त बेबी देवी के तौर पर की है।
सिर पर लगे हैं नौ टांके
बताया जाता है कि हर दिन की तरह ललउती देवी पटेलनगर पार्क के समीप पूजा के लिए फूल तोड़ रही थी, तभी महिला ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया। गिर करवा अचेत हो गईं।
बाद में उन्हें भुरकुंडा CCLअस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें तत्काल रांची गांधीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ललउती देवी का सिर बुरी तरह फट गया है, जिसमें नौ टांके लगे हैं। ललवती देवी के बड़े पुत्र सीसीएलकर्मी सुनील सिंह (CCL employee Sunil Singh) उर्फ डबला ने भुरकुंडा ओपी में घटना की लिखित शिकायत कर हमलावर बेबी देवी के साथ पटेलनगर निवासी उदय सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।