रामगढ़ उपायुक्त ने किया झंडोतोलन, कहा- जिलेवासी राष्ट्र निर्माण में दें अपना योगदान

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के सिधो- कान्हो मैदान से सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने परेड का निरीक्षण किया।

इसके बाद उपायुक्त ने झंडोतोलन किया।

झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन सन 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ।

इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

हमारे संविधान की प्रस्तावना, भारत के नागरिक के रूप में हमारा, देश के प्रति अधिकार व कर्तव्य को रेखांकित करते हुए एक ऐसे समतामूलक देश की आधारशिला रखता है, जिसमें सभी को न्याय, स्वतंत्रता, समता का बराबर अवसर प्राप्त हो।

गणतंत्र दिवस के आज के अवसर पर हम सभी के द्वारा देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने तथा एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्व को पुनः दोहराने का अवसर है।

प्रशासन व सरकार द्वारा सभी नागरिकों के लिए, विशेष रूप से पिछड़े और वंचित लोगों को प्राथमिकता देते हुए, सभी के विकास के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

आज देश के विकास में अपने जिले के योगदान व स्थिति की समीक्षा हम सभी के द्वारा विकास में अपने योगदान के संकल्प को दोहराने का भी शुभ अवसर है।

Share This Article