रामगढ़: उपायुक्त संदीप सिंह ने खनिजों के परिवहन के संबंध में रेलवे एवं सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
मंगलवार को बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीसीएम रांची एवं जिला खनन पदाधिकारी से जिला अंतर्गत अलग-अलग रेलवे साइडिंग से विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले खनिजों के परिवहन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने रेलवे साइडिंग से खनिजों के परिवहन के दौरान झारखंड मिनरल्स रूल 2017 के रूल 9 के अंतर्गत सभी प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बिना उचित चालान के खनिजों का किसी भी तरह का परिवहन ना किया जाए।
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि रामगढ़ जिला अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में अवैध खनिज लदा वाहन पकड़ा जाता है, तो वे नियम अनुसार संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।