रामगढ़: बोंगावार नीमटोला के पास हजारीबाग रांची फोरलेन सड़क पर सुबह ऑल्टो कार आठ फीट गहरे नाले में पलट (Alto Car Accident) गई।
जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गस्ती पर तैनात कुजू ओपी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
कैसे हुई घटना?
मृतक की पहचान हजारीबाग के झुमरा महेशरा निवासी सूरज प्रजापति (26) पिता सुखदेव प्रजापति के रूप में हुई है। इस दुर्घटना (Accident) में कार में सवार अंशु मिश्रा पिता परिमल मिश्रा बुरी तरह घायल हो गईं।
बता दें कि अंशु मिश्रा रांची में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने सुबह करीब पौने पांच बजे Alto Car संख्या JH02K7474 से चालक सूरज के साथ रांची के लिए निकली थीं।
बोंगावार के निकट पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई। जिससे कार अंसतुलित होकर सड़क किनारे बगल के नाले में जा गिरा।