रामगढ़ : गुस्से में आपे से बाहर एक परिवार एक पिता को सरेआम पीटता रहा (Beating Father Publicly) और उसके दो मासूम बच्चे बिलखते रहे। रामगढ़ शहर के ब्लॉक के समीप 9 अक्टूबर की रात 8:30 बजे हुई इस वारदात का वीडियो भी वायरल (Video Viral) हुआ है।
इस मामले में पीड़ित अखिलेश कुमार (Akhilesh Kumar) ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामगढ़ पुलिस में आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 231/23 दर्ज किया है।
लगभग 2000 रुपये छीन लिए
अखिलेश कुमार ने रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) को बताया है कि 9 अक्टूबर की रात वह बच्चों के साथ परचून की दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान मुंडा टोली मुर्रामकला निवासी राहुल कुमार वहां पहुंचा और उसने उसे धक्का दे दिया।
जब अखिलेश ने उसका विरोध किया तो राहुल अपने परिवार की महिलाओं व अपने भाई के साथ वहां पहुंचा और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। उस पूरे परिवार ने बेरहमी के साथ जो हाथ लगा उसी से उसकी पिटाई की। इस दौरान उसके गले से चांदी का चेन, सोने का लॉकेट (Silver Chain, Gold Locket) और लगभग 2000 रुपये छीन लिए।