रामगढ़ : शहर के विकास नगर निवासी रिंकू देवी पति मुकेश पंडित के साथ फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के कर्मचारियों ने बदसलूकी (Employees Misbehaved) की है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को रिंकू देवी रामगढ़ थाने पहुंची।
उसने पुलिस को बताया कि आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) से व्यापार के लिए कर्ज लिया था। कर्ज की EMI भी वे समय पर चुका रही थी लेकिन अचानक व्यापार में हुए घाटे ने उनकी कमर तोड़ दी।
कर्मचारियों ने दी धमकी
कुछ EMI नहीं चुका पाई तो वसूली के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही उनसे कोरे कागज पर अंगूठे का निशान भी लिया गया।
गुंडागर्दी पर उतरे कर्मचारियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और उन्हें उठा लेने की धमकी भी दी। रामगढ़ पुलिस (Ramgarh Police) अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।