रामगढ़ में युवती की संदिग्ध मौत मामले में तीन युवकों पर FIR दर्ज

उसने प्राथमिकी में कहा है कि 12 जुलाई को वह अपने पति मदन मोहन सिंह के साथ रांची में मजदूरी करने गई थी

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: भदानी नगर ओपी क्षेत्र के बीचा गांव में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले (Death Case) में तीन युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका की मां यशोदा देवी (Mother Yashoda Devi) ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उसने प्राथमिकी में कहा है कि 12 जुलाई को वह अपने पति मदन मोहन सिंह (Madan Mohan Singh) के साथ रांची में मजदूरी करने गई थी। उस दिन जब वह घर लौटी तो उसकी दो बेटियां मनीषा और अनीशा घर में मौजूद नहीं थी।

देर रात तक भी जब दोनों लड़कियां घर नहीं आई तो उनकी तलाश की जाने लगी। वे लोग 13 जुलाई की सुबह दस बजे घर पहुंची। उन लोगों ने बताया कि सुकेश उरांव, करण उरांव और रितेश उरांव ने उन लोगों को जंगल में ही पकड़ लिया था और उनसे उनका मोबाइल छीन लिया था।

15 जुलाई को उसकी पुत्री मनीषा की मौत हो गई

इस डर से वे लोग रात में घर नहीं लौटे। मोबाइल मांगने के लिए यशोदा जब सुकेश के घर पहुंची तो उसने कहा कि ₹10000 लेकर आओ तब मोबाइल दिया जाएगा।

यशोदा रुपयों का इंतजाम कर रही थी। इसी दौरान 15 जुलाई को उसकी पुत्री मनीषा की मौत (Death) हो गई। इस मौत के बाद अनीशा ने 12 जुलाई की रात हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने बताया कि उन तीनों युवकों ने मनीषा के साथ बलात्कार (Rape) किया था। उसकी वजह से मेरी पुत्री की मौत हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत की वजह भी पूरी तरह से स्पष्ट हो जाए।

Share This Article