Ramgarh DC Chandan Kumar Fake Account: रामगढ़ (Ramgarh) DC चंदन कुमार के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने एवं पैसे की मांग करने के मामले में IT एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई है।
रामगढ़ थाने में दर्द इस प्राथमिकी (FIR) में कहा गया है कि अपनी गलत मंशा की पूर्ति हेतु फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजे जा रहे हैं। DC चंदन कुमार के निर्देश पर प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा Ravindra Kumar Gupta के द्वारा रामगढ़ थाना में IPC की धारा 419 एवं 420 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (Amendment) अधिनियम 2000 की धारा 66 सी एवं 66 डी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।