रामगढ़: नाबालिक युवती को लेकर फरार युवक को रामगढ़ थाना Police ने हैदराबाद से बरामद कर ली है। बताया जाता के कुजू ओपी क्षेत्र के आराकांटा सारूबड़ा निवासी नाबालिक युवती की Maa ने बगल के ही शुभम कुमार साहू पर अपहरण का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज कराई थी।
शुभम कुमार साहू को गुरुवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर Jail भेज दी
इधर, रामगढ़ थाना Police ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक युवती सहित युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार (Arrest) कर रामगढ़ थाना लाया।
इधर, रामगढ़ थाना Police ने अपरहणकर्ता शुभम कुमार साहू को गुरुवार को कागजी प्रक्रिया पूरी कर Jail भेज दी।