रामगढ़: डेली मार्केट के मामले को लेकर छावनी परिषद द्वारा आठ जनवरी को ऑल पार्टी मीटिंग का आयोजन कार्यालय में किया गया है।
इस मामले में पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस बैठक का मैं बहिष्कार करता हूं।
उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के अधिकारियों द्वारा इस मुद्दे को न्यायालय में लंबित होने की बात कही गई थी लेकिन अब उन्हें वार्ता करने की इतनी जल्दी क्यों है।
कोर्ट के फैसले का इंतजार तो करना चाहिए था। फिर अधूरे विषय पर आप बार-बार मीटिंग क्यों करना चाह रहे हैं।
शंकर चौधरी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को एक पत्र भी लिखा है।