डेली मार्केट से है गोला की पहचान, समस्याओं का जल्द समाधान करें प्रशासन: ममता देवी

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: गोला बनतारा में डेली मार्केट को पुनः लगाने को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एसडीओ जावेद हुसैन से मिला।

इस दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ विधायक ममता देवी मौजूद थी। वर्तमान समय में वन विभाग के द्वारा तिरला में लगने वाले मार्केट को नहीं लगाने का आदेश जारी किया गया है।

विधायक ममता देवी ने कहा कि तिरला मार्केट लगने वाला जमीन वन विभाग का है। सभी किसानों की एक बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि डेली मार्केट को पूर्व की तरह गोला बनतारामें ही डेली मार्केट को लगाया जाय। विधायक ममता देवी ने कहा गोला एक कृषि आधारित क्षेत्र है।

यहां के लोग कृषि पर ही निर्भर है। साथ ही गोला की पहचान डेली मार्केट से है। इन सारी चीजों को देखते हुए जल्द ही मार्केट को शुचारू रूप से चालू किया जाय।

अनुमंडल पदाधिकारी ने मार्केट को जल्द शुरू करने की हेतु आश्वासन दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, सुनील कुशवाहा, दिगंबर दांगी,बजरंग महतो, मुकेश महतो, मधु महतो, तस्लीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article