रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड में शुक्रवार की सुबह हाथियों के एक झुंड (A Herd Of Elephants) ने वृद्ध महिला को कुचल दिया।
यह वाकया तब हुआ जब महिला शौच के लिए जंगल की तरफ गई हुई थी। इस घटना की पुष्टि करते हुए DFO नीतीश कुमार ने बताया कि गोला प्रखंड के साड़म पंचायत अंतर्गत पत्थलगड़ा गांव में सुबह 5:30 बजे यह घटना घटी है।
हाथियों के झुंड ने गांव में शौच के लिए जा रही रमनी देवी (65 ) को तीप हाथियों ने उठाकर पटक दिया। जिससे घटना स्थल में ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में पहुंचे जनप्रतिनिधि
गांव में हुई घटना की जानकारी के बाद विधायक सुनीता चौधरी के निर्देश पर घटना स्थल पर पार्षद जलेश्वर महतो, आजसू केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार, फूलचंद महतो, सुनील महतो, कोलेश्वर महतो पहुंचे।
तत्काल फोरेस्ट विभाग (Instant Forest Department) के अधिकारियों को सूचना देकर मुआवजा देने की बात कही।
साथ ही मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।सूचना के बाद वन विभाग के शिवशंकर कुमार, अनिल कुमार, योगेंद्र महतो, दीपक दास पहुंचकर मुआवजा राशि के रूप में बीस हजार रुपये दिया।
DFO नीतीश कुमार (DFO Nitish Kumar) ने बताया कि वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम गोला क्षेत्र में अपना काम कर रही है। जंगली हाथी अक्सर आबादी वाले इलाके में घुस आते हैं।
कई बार वह फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं और रास्ते में अगर कोई इंसान उन्हें मिल गया तो वह उसे पर हमला कर देते हैं।
Quick Response टीम रात में जंगली क्षेत्र में हाथियों को भगाने का काम करती है। दिन में ग्रामीणों के सहयोग से ही यह सारे कार्य किए जा रहे हैं।