रामगढ़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा के पास स्थित लुकैयाटांड गांव में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को इस कार्यक्रम के दौरान गरीबों के बीच कंबल का भी वितरण हुआ।
इस दौरान विधायक ममता देवी ने सभी से योजनाओं के प्रति जागरूक रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दिव्यांग जनों को सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन देने की बात कही ताकि उन्हें विशेष शिविर आयोजित कर लाभ दिया जा सके।
विधायक के द्वारा कार्यक्रम के दौरान 210 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा दारु हड़िया बेचने वाली दो महिलाओं को ऑन द स्पॉट फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ते हुए 10000-10000 रुपये उपलब्ध कराए गए। साथ ही कई लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का भी लाभ दिया गया।
शिविर में भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचल अधिकारी अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।